अपनी बोली... अपनी भाषा...
आज युनिकोड की सहायता से लेखन करने की तथा उसका अपनी भाषा के लिए प्रयोग करने की आवश्यकता सर्वमान्य है । युनिकोड के कई गुण है जिससे उसको अपनाना जरूरी हो जाता है ।
युनिकोड एक सॉफ्ट्वेअर प्रणाली जैसा है । उसको एक सॉफ्ट्वेअर की भाँति इंस्टॉल करना होता है । उसके लिए विंडोज के कंट्रोल पॅनेल में "रिजनल लॅग्वेज सेटिंग" को सक्रिय करने की आवश्यकता होती है । इसके लिए प्राय: विंडोज की सिडी की आवश्यकता होती है; क्योंकि सॉफ्ट्वेअर का वह हिस्सा उसकी सिडी से जोडना पडता है ।
लेकिन कई बार विंडोज की सिडी उपलब्ध नही होती । इस स्थिति में युनिकोड को सक्रिय करने हेतु एक लिंक है ।
http://omicronlab.com/download/tools/iComplex_2.0.0.exe
http://www.omicronlab.com/tools/icomplex-full.html
यहाँ से कॉम्प्लेक्स स्क्रिप्ट को लोड किया जा सकता है ।
इसको लोड करने के पश्चात http://bhashaindia.com/Downloads/Pages/home.aspx इस लिंक से आप हिंदी, मराठी, বাংলা, ગુજરાતી, ಕನ್ನಡ, आदि भाषाओं के लिए आपके ऑपरेटिंग सिस्टीम के अनुसार उचित Indic Input फाईल लोड कर सकते है । उसके पश्चात इसी साईट पर दिए गए निर्देशानुसार अपने विंडोज सेटिंग में जाकर कंट्रोल पॅनेल में रिजनल और लँग्वेज सेटिंग में चुनी भाषा को सक्रिय करना है ।
विकल्प:
इस साईट पर जाने के अलावा एक और विकल्प भी उपलब्ध है: http://baraha.com/ इस साईट पर युनिकोड का रायटिंग पॅड का सॉफ्ट्वेअर नि:शुल्क उपलब्ध है । उसे लोड करने पर युनिकोड को सक्रिय किया जा सकता है ।
ये दोनो विकल्प किंचित जटिल है । किंतु एक बार युनिकोड सक्रिय होने पर मनचाही भाषा और मनचाही बोली में लिखना अतीव सरल है । यह जानकारी निम्न संदर्भ साधनों के बिना नही उपलब्ध हो सकती थी, इसलिए उन्हे धन्यवाद कह कर इस चिट्ठे का समापन होता है ।
संदर्भ वाचन:
1.http://tips-hindi.blogspot.com
2.http://baraha.com/
3.http://bhashaindia.com
आज युनिकोड की सहायता से लेखन करने की तथा उसका अपनी भाषा के लिए प्रयोग करने की आवश्यकता सर्वमान्य है । युनिकोड के कई गुण है जिससे उसको अपनाना जरूरी हो जाता है ।
लेकिन कई बार विंडोज की सिडी उपलब्ध नही होती । इस स्थिति में युनिकोड को सक्रिय करने हेतु एक लिंक है ।
http://omicronlab.com/download/tools/iComplex_2.0.0.exe
http://www.omicronlab.com/tools/icomplex-full.html
यहाँ से कॉम्प्लेक्स स्क्रिप्ट को लोड किया जा सकता है ।
इसको लोड करने के पश्चात http://bhashaindia.com/Downloads/Pages/home.aspx इस लिंक से आप हिंदी, मराठी, বাংলা, ગુજરાતી, ಕನ್ನಡ, आदि भाषाओं के लिए आपके ऑपरेटिंग सिस्टीम के अनुसार उचित Indic Input फाईल लोड कर सकते है । उसके पश्चात इसी साईट पर दिए गए निर्देशानुसार अपने विंडोज सेटिंग में जाकर कंट्रोल पॅनेल में रिजनल और लँग्वेज सेटिंग में चुनी भाषा को सक्रिय करना है ।
विकल्प:
इस साईट पर जाने के अलावा एक और विकल्प भी उपलब्ध है: http://baraha.com/ इस साईट पर युनिकोड का रायटिंग पॅड का सॉफ्ट्वेअर नि:शुल्क उपलब्ध है । उसे लोड करने पर युनिकोड को सक्रिय किया जा सकता है ।
ये दोनो विकल्प किंचित जटिल है । किंतु एक बार युनिकोड सक्रिय होने पर मनचाही भाषा और मनचाही बोली में लिखना अतीव सरल है । यह जानकारी निम्न संदर्भ साधनों के बिना नही उपलब्ध हो सकती थी, इसलिए उन्हे धन्यवाद कह कर इस चिट्ठे का समापन होता है ।
संदर्भ वाचन:
1.http://tips-hindi.blogspot.com
2.http://baraha.com/
3.http://bhashaindia.com